सुरक्षाबलों के लगातार प्रहार से बौखलाए नक्सली, बीजापुर में की दो लोगों की गला रेतकर हत्या

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए हाल में कई नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया है। हाल ही में नक्सलियों को कई बड़े झटके लगे हैं।

Naxals

नक्सलियों ने की दो की हत्या (File photo - PTI)

Naxalites Kill Two Men in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक गांव में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के बुगदिचेरू गांव में सोमवार रात को हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात नक्सलियों ने दो ग्रामीणों, जिनकी पहचान करम राजू (32) और मदवी मुन्ना (27) के रूप में हुई, धारदार हथियार से उनके गले काट दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

नक्सलियों ने की हत्या

उन्होंने बताया कि अलर्ट होने के बाद सुबह पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले 26 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में एक 41 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी थी, उस पर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के बारे में जानकारी लीक करने का आरोप लगाया था।

नक्सली बौखलाए

16 जनवरी को बीजापुर के मिरतुर इलाके में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 48 साल के एक शख्स की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, पिछले साल बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 68 नागरिक मारे गए थे। बता दें कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए हाल में कई नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया है। हाल ही में नक्सलियों को कई बड़े झटके लगे हैं और यहां तक कि उसके एक बड़े कमांडर को भी सुरक्षा बलों ने ढेर किया है। इसी से बौखलाए नक्सली अब मुखबिरी के मामूली शक में नागरिकों की हत्या कर रहे हैं।

8 नक्सली ढेर

2 फरवरी को ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया। यहां से एक इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (इंसास) राइफल, 12 बोर राइफल और बीजीएल लॉन्चर सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। इससे पहले गंगालूर थाना अंतर्गत वन क्षेत्र में सुबह करीब 8:30 बजे सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सली मारे गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited