चुनाव जीतते ही बदल गए फारूक-उमर के सुर, अनुच्छेद 370 नहीं, अब पूर्ण राज्य का दर्जा प्राथमिकता
Farooq Abdullah : विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र और चुनावी रैलियों में अनुच्छेद 370 की वापसी का वादा करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव जीतने के बाद बदली-बदली नजर आने लगी है। अब एनसी का कहना है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उसकी प्राथमिकता है।
जम्मू कश्मीर के अगले सीएम बनेंगे उमर अब्दुल्ला।
- जम्मू कश्मीर चुनाव में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को मिली है जीत
- गठबंधन का नेता चुनने के लिए श्रीनगर में आज होनी है बैठक
- भाजपा को 29 सीटें मिली हैं, पीडीपी को महज 3 सीटें मिलीं
Farooq Abdullah : विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र और चुनावी रैलियों में अनुच्छेद 370 की वापसी का वादा करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव जीतने के बाद बदली-बदली नजर आने लगी है। अब एनसी का कहना है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उसकी प्राथमिकता है। चुनाव में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को जीत दिलाने के लिए फारूक अब्दुल्ला गुरुवार को लोगों को धन्यवाद दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शपथ लेने वाली अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं। फारूक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके साथ निष्पक्षता दिखाएगी और पूर्ण राज्य का दर्जा फिर बहाल करने पर बातचीत जल्द शुरू होगी।
उनसे उम्मीद करना मूर्खता होगी-उमर
गुरुवार को ही मीडिया ने उमर अब्दुल्ला से जब अनुच्छेद 370 के बारे में पूछा तो वह साफ-साफ नहीं बोले, एक तरह से वह सवाल को टाल गए।
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उमर ने कहा कि हमारे राजनीतिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। हम कभी भी अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर चुप नहीं रहे हैं और न ही रहेंगे। हमने कभी नहीं कहा कि यह अब हमारे लिए मुद्दा नहीं रहा लेकिन हम लोगों को बेवकूफ नहीं बनाना चाहते। जिन लोगों ने (बीजेपी) अनुच्छेद 370 को खत्म किया है, उनसे इसे वापस पाने की उम्मीद करना मूर्खता ही होगी।
यह भी पढ़ें- हिज्ब-उत-तहरीर को घोषित किया गया आतंकी संगठन, भारत सरकार ने लगाया बैन
फारूक ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में लोग जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान निकालना हमारी प्राथमिकता है। राज्य में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनका हल निकाला जाना है। हमें उम्मीद है कि इस काम में केंद्र सरकार हमारी मदद करेगी। अनुच्छेद 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से बहाल कराना है।'
जम्मू कश्मीर भारत के सिर का ताज है-फारूक
एनसी नेता ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से उम्मीद है कि वह राज्य की नई सरकार को हर तरीके से मदद पहुंचाएगी क्योंकि जम्मू कश्मीर भारत के सिर का ताज है। यदि ताज चमकेगा तो पूरा भारत चमकेगा। फारूक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके विधायक भी सही रास्ते पर चलेंगे और सरकार के लक्ष्यों को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। अनुच्छेद 370 को बहाल कराने में समय लगेगा। इसके लिए हमें कोर्ट जाना होगा लेकिन सबसे पहले हमें राज्य को पूर्ण दर्जा दिलाना है ताकि यहां काम हो सके।
चुनाव में भाजपा को मिली हैं 29 सीटें
जम्मू-कश्मीर में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छह सीट हासिल की, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 29, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) ने तीन तथा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती। निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘कांग्रेस के विधायक, कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा की अध्यक्षता में कल दोपहर श्रीनगर में बैठक करेंगे।’ उन्होंने कहा कि बैठक में चुने गए नेता का नाम पार्टी आलाकमान की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल ने अपने उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नेकां के विधायक दल का नेता चुना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल मुख्य संसदीय सचिव मामले में हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited