चुनाव जीतते ही बदल गए फारूक-उमर के सुर, अनुच्छेद 370 नहीं, अब पूर्ण राज्य का दर्जा प्राथमिकता

Farooq Abdullah : विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र और चुनावी रैलियों में अनुच्छेद 370 की वापसी का वादा करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव जीतने के बाद बदली-बदली नजर आने लगी है। अब एनसी का कहना है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उसकी प्राथमिकता है।

जम्मू कश्मीर के अगले सीएम बनेंगे उमर अब्दुल्ला।

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर चुनाव में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को मिली है जीत
  • गठबंधन का नेता चुनने के लिए श्रीनगर में आज होनी है बैठक
  • भाजपा को 29 सीटें मिली हैं, पीडीपी को महज 3 सीटें मिलीं
Farooq Abdullah : विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र और चुनावी रैलियों में अनुच्छेद 370 की वापसी का वादा करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव जीतने के बाद बदली-बदली नजर आने लगी है। अब एनसी का कहना है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उसकी प्राथमिकता है। चुनाव में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को जीत दिलाने के लिए फारूक अब्दुल्ला गुरुवार को लोगों को धन्यवाद दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शपथ लेने वाली अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं। फारूक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके साथ निष्पक्षता दिखाएगी और पूर्ण राज्य का दर्जा फिर बहाल करने पर बातचीत जल्द शुरू होगी।

उनसे उम्मीद करना मूर्खता होगी-उमर

गुरुवार को ही मीडिया ने उमर अब्दुल्ला से जब अनुच्छेद 370 के बारे में पूछा तो वह साफ-साफ नहीं बोले, एक तरह से वह सवाल को टाल गए।
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उमर ने कहा कि हमारे राजनीतिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। हम कभी भी अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर चुप नहीं रहे हैं और न ही रहेंगे। हमने कभी नहीं कहा कि यह अब हमारे लिए मुद्दा नहीं रहा लेकिन हम लोगों को बेवकूफ नहीं बनाना चाहते। जिन लोगों ने (बीजेपी) अनुच्छेद 370 को खत्म किया है, उनसे इसे वापस पाने की उम्मीद करना मूर्खता ही होगी।
End Of Feed