सुरिंदर चौधरी बने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम, रविंद्र रैना को हराकर बटोरी थीं सुर्खियां

नई सरकार में उमर अब्दुल्ला ने जम्मू क्षेत्र से आने वाले सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा सीट से हराया था।

सुरिंदर कुमार चौधरी

Surinder Kumar Choudhary: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला, पांच मंत्रियों को पूर्वाह्न 11.30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला और पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नई सरकार में उमर अब्दुल्ला ने जम्मू क्षेत्र से आने वाले सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा सीट से हराया था।

कौन हैं सुरिंदर चौधरी

2014 विधानसभा चुनाव में सुरिंदर चौधरी ने पीडीपी से चुनाव लड़ते हुए ने रविंद्र रैना को कड़ी टक्कर दी थी। इस चुनाव में चौधरी, रविंद्र रैना पर भारी पड़ गए। साल 2024 में चुनाव हारने के बाद पीडीपी ने चौधरी को एमएलसी बनाया था। मगर कुछ समय बाद वह पीडीपी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। हालिया चुनाव में सुरिंदर चौधरी ने नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) का दामन थाम लिया और रैना को चुनौती देने मैदान में उतरे और कामयाबी हासिल की। 56 साल के सुरिंदर चौधरी 12वीं तक पढ़े लिखे हैं।
सुरिंदर चौधरी ने एक बड़ा मौका देने के लिए फारुख और उमर अब्दुल्लाह का शुक्रिया जताया।
End Of Feed