Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान मामले में NCB ने अपने ही अफसरों पर उठाए सवाल!

Aryan Khan Drug Case Update:एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित मामले में अपनी विजिलेंस रिपोर्ट दिल्ली स्थित NCB कार्यालय को भेज दी है।

aryan khan drug case

आर्यन खान मामले में NCB ने अपने ही अफसरों पर उठाए सवाल!

मुख्य बातें
  • जांच में पाया गया कि केस में काफी अनियमितता बरती गई थी
  • जांच में शामिल अधिकारियों के इरादों पर भी सवाल खड़े किए गए हैं
  • NCB ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी
Aryan Khan News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित मामले में अपनी विजिलेंस रिपोर्ट दिल्ली स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस को भेज दी है, बताते हैं कि जांच में पाया गया कि केस में काफी अनियमितता बरती गई थी।
यही नहीं इस मामले की जांच में शामिल अधिकारियों के इरादों पर भी सवाल खड़े किए गए हैं यानी उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं, बताते हैं कि जांच में पाया गया कि केस में काफी अनियमितता बरती गई थी।
कहा जा रहा है कि इस केस की पड़ताल करते हुए उन अधिकारी के काम में कई खामिययां थीं वहीं इस केस से जुड़े कुछ अफसरों की भूमिका पर भी सवाल हैं यानि उनका रोल संदेहास्पद पाया गया है, इस केस में जिसकी विभागीय जांच की जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एजेंसी ने इस केस में करीब तमाम लोगों के बयान दर्ज किए और कुछ लोगों ने तीन-चार बार अपना बयान बदला था, इस पर भी सवाल उठाए गए हैं वहीं कुछ जांच में कुछ और भी खामियां पाई गई हैं।

NCB ने आर्यन खान को मामले में क्लीन चिट दे दी थी

गौर हो कि आर्यन को पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था एनसीबी ने आर्यन खान समेत छह मुख्य आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ रखने के आरोप वापस ले लिए थे बाद में एनसीबी ने आर्यन खान को मामले में क्लीन चिट दे दी थी।मामले की जांच में शामिल समीर वानखेड़े सहित एनसीबी के कुछ अधिकारियों का चेन्नई तबादला कर दिया गया था वानखेड़े को राजस्व खुफिया निदेशालय से डीजी टीएस, चेन्नई में स्थानांतरित कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited