महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल: NCP में बगावत,शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार एनडीए सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

Ajit Pawar

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने अपने चाचा और एनसीपी चीफ शरद पवार से बगावत कर ली। वह आज (रविवार) को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

इस दौरान अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के कई नेता भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए। जानकारी के मुताबिक, NCP नेता छगन भुजबल और दिलीप पाटिल के अलावा करीब नौ एनसीपी नेताओं ने मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार के नेतृत्व में सभी नेता भाजपा में शामिल होंगे।

सुबह हुई बैठक, दोपहर तक टूटी एनसीपी

अभी तक के सियासी घटनाक्रम को देखें तो अजित पवार ने आज सुबह एनसीपी विधायकों के साथ एक बैठक की और इसके बाद वह राजभवन के लिए रवाना हो गए। कई विधायक भी राजभवन पहुंचे। इसके बाद से ही एनसीपी में टूट के कयास लगाए जाने लगे थे। दरअसल, अजित पवार के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी राजभवन पहुंचे थे। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले कहा है कि भाजपा को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजित पवार और उनके साथ अन्य नेता आए हैं।

End Of Feed