न मैं थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं, आग हूं मैं- अजीत पवार पर भड़के शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल को भी दिखाया आइना
Maharashtra Politics: 82 वर्षीय शरद पवार ने शनिवार को अपने भतीजे अजित पवार के विद्रोह के बाद अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने की मिशन में जुट गए हैं। इस दौरान उन्होंने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल पर जमकर हमला बोला।
भतीजे अजित पर भड़के शरद पवार (Facebook)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी खेल जारी है। एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं। एक तरफ अजित पवार का दावा है कि एनसीपी पर अब उनका कब्जा है, वहीं शरद पवार का कहना है कि वो भजीते के साथ नहीं है और एनसीपी ने भाजपा का साथ नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- उद्धव का हाल 'कभी खुशी कभी गम' जैसा! एक तरफ करीबी के छोड़ कर जाने का दुख तो दूसरी ओर शिंदे गुट में असंतोष से खुशी
अजित पवार पर भड़के शरद पवार
82 वर्षीय शरद पवार ने शनिवार को अपने भतीजे अजित पवार के विद्रोह के बाद अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने की मिशन में जुट गए हैं। इस दौरान उन्होंने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल पर जमकर हमला बोला। अजित पवार पर बरसते हुए शरद पवार ने कहा कि वो न तो रिटायर हुए हैं और न ही थके हैं। अजित पवार के रिटायरमेंट वाले कमेंट पर शरद पवार ने कहा- "मैं थका नहीं हूं, मैं रिटायर नहीं हुआ हूं, मैं आग हूं।"
बागी होंगे निष्कासित
शरद पवार ने कहा कि जिन्होंने भी एनसीपी से बगावत की है, वो निष्कासित होंगे। उनपर अब रहम नहीं किया जाएगा। बता दें कि अजित पवार के साथ-साथ शरद पवार के करीबी सहयोगी सांसद प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी के आठ विधायकों ने बगावत की है। इनकी सदस्यता पर भी खतरा मंडरा रहा है। अजित का दावा है कि उनके पास पार्टी के ज्यादातर विधायकों का सपोर्ट है।
प्रफुल्ल पटेल को दिखाया आइना
प्रफुल्ल पटेल के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को सारी शक्तियां दे दी हैं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा- "पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि सुप्रिया सुले राजनीति में आएं, उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हमने 10 साल के लिए प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय मंत्री पद दिया।वह लोकसभा चुनाव हार गए, उसके बाद हमने उन्हें राज्यसभा की सीट दी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited