NCP Crisis: किसकी होगी NCP और नंबर गेम में कौन आगे? यहां जानें महाराष्ट्र की सियासत का पूरा गणित

NCP Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के पास वर्तमान में 53 विधायक हैं। अजित पवार को दल-बदल विरोधी कानून से बचना है, तो उन्हें कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी।

NCP Crisis

NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। सियासत एक बार फिर वहां पहुंच गई है, जहां एक साल पहले थी। तब उद्धव ठाकरे की शिवसेना में बगावत हुई थी और अब शरद पवार की एनसीपी में। इसी के साथ दल-बदल कानून फिर से चर्चा में आ गया है। स्थिति पहले जैसी है और शिवसेना के बाद एनसीपी भी टूट की कगार पर खड़ी है।

एनसीपी से बगावत करके शिंदे सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार दावा कर रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन है। जबकि, शरद पवार का कहना है कि अजित पवार पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई होगी। हालांकि, अब भी तक किसके पास कितने विधायकों का समर्थन है, इस पर स्थिति साफ नहीं हुई है।

अजित पर कब लागू होगा दल-बदल कानून

महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के पास वर्तमान में 53 विधायक हैं। अजित पवार को दल-बदल विरोधी कानून से बचना है, तो उन्हें कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। हालांकि, अजित पवार का दावा है कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, लेकिन यह दावा कितना मजबूत है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

End Of Feed