NCP Crisis: शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला, बागियों ने भी किया पलटवार

NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त है।

शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाला (फोटो- PawarSpeaks)

NCP Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है। एक तरह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने बागी सांसदों प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है, तो दूसरी तरफ कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है।

क्या बोले शरद पवार

मुंबई में एनसीपी के बागी नेताओं की मीटिंग के बीच शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को निकालने की घोषणा करते हुए कहा- "मैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए श्री सुनील तटकरे और श्री प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं।"

बागियों का पलटवार

वहीं दूसरी ओर लोकसभा सांसद सुनील तटकरे को सोमवार को अजीत पवार गुट द्वारा महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बागी एनसीपी गुट के सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जयंत पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और सुनील तटकरे को राज्य पार्टी प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा- "हमने जयंत पाटिल को नियुक्त किया था। हमने उन्हें एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी। आज मैंने आधिकारिक तौर पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की सूचना दे दी है, और मैं सुनील तटकरे को राकांपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करता हूं।"

End Of Feed