पूर्वोत्तर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, नगालैंड में BJP के साथ आए NCP-JDU विधायक

Nagaland : नगालैंड में एनसीपी और भाजपा का साथ महाराष्ट्र की राजनीति में बन रहे नए समीकरण का संकेत दे रहा है। महाराष्ट्र में पवार की पार्टी कांग्रेस और शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के साथ है। इस राज्य में भाजपा और एनसीपी के साथ गठबंधन के बारे में अटकलें कई बार लग चुकी हैं।

नगालैंड में एनसीपी ने सीएम रियो को समर्थन दिया।

Nagaland : पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और जनता दल-यूनाइटेड के विधायक भाजपा-एनडीपीपी के गठबंधन के साथ आ गए हैं। एनसीपी के सात विधायकों और जेडीयू के एक विधायक ने भाजपा गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस समर्थन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की हामी है। हालांकि, भाजपा के साथ जाने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है।

नगालैंड में जेडीयू का एक विधायक है। विधायक के समर्थन की घोषणा करने के बाद जेडी-यू ने तत्काल प्रभाव से नगालैंड में अपनी इकाई ही भंग कर दी है। पार्टी ने कहा है कि नगालैंड के पार्टी अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श किए बगैर समर्थन देने का फैसला किया।

End Of Feed