मंत्री पद न मिलने पर फिर छलका NCP नेता छगन भुजबल का दर्द, कैमरे पर खुलकर बताई नाराजगी की वजह

Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल को मंत्री पद न मिलने को लेकर नाराजगी की ही चर्चाएं पूरे महाराष्ट्र में हो रही हैं। अब खुद छगन भुजबल ने स्वीकार किया कि जैसे नौकरी जाने से लोग नाराज होते हैं ठीक उसी तरह मैं भी नाराज हूं।

NCP नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद ना मिलने पर फिर जताई नाराजगी

Chhagan Bhujbal: NCP नेता छगन भुजबल ने खुलकर कैमरे पर माना कि मंत्रिपद न मिलने से वो नाराज हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता छगन भुजबन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जैसे नौकरी जाने से आप नाराज होते हो उसी तरह मैं भी नाराज हूं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे की जगह खुद को मंत्री बनाएं जाने के सवाल पर कहा कि वे किसी अन्य की जगह नहीं आना चाहते है।

इस बीच, कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार और एनसीपी (शरद पवार) के जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया था कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाकर छगन भुजबल को मंत्री बनाया जायेगा। बता दें, धनंजय मुंडे अपने सहयोगी वाल्मीक कराड की मसाजोग सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर विरोध का सामना कर रहे है।

छगन भुजबल बदल सकते है पाला

बता दें, शुक्रवार को छगन भुजबल पहले पुणे के निकट चाकण में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ मंच साझा करते दिखाई दिए थे। इसके कुछ देर बाद वह महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस के साथ उन्हीं के वाहन में यात्रा करते भी दिखाई दिए थे और सातारा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच पर उनके साथ भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में दोनों नेता एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़ते भी दिखाई दिए थे। ऐसे में राजनीति के जानकारों का मानना है कि छगन भुजबल अपना पाला बदल सकते है।

End Of Feed