LIVE

NCP Politics Update: अजित पवार का NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दावा, शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

NCP Politics Update: अजित पवार का NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दावा, शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

NCP Politics Update: अजित पवार का NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दावा, शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

NCP Politics Update: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में टूट हो गई। उनके भतीजे अजित पवार बगावत करते बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुटे के साथ सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार समेत एनसीपी के 9 विघायक मंत्री बन गए हैं। अब अजित पवार गुट और शरद पवार गुट खुद को असली एनसीपी बता रहे हैं। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट और अध्यक्ष शरद पवार वाले गुट ने बैठक कर रहे हैं। किसके पास कितने विधायक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के 53 विधायक हैं। शरद पवार गुट ने विधानसभा के अध्यक्ष नार्वेकर के समक्ष एक आवेदन दाखिल किया है। जिसमें अजित पवार और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। NCP के कुल विधायकों की संख्या 53 है, अजित पवार ने 42 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। अजित पवार की बैठक में मौजूद विधायकों की संख्या 29 है। शरद पवार की बैठक में मौजूद विधायकों की संख्या 13 है। अजित पवार को दल-बदल विरोधी कानून को मात देने के लिए कम से कम 36 विधायकों की जरुरत है। अजित पवार के पास अभी 7 विधायकों की कमी है। 11 विधायक ऐसे हैं जो ना को अजित पवार या शरद पवार की बुलाई बैठक में शामिल हुए।

Jul 5, 2023 | 07:35 PM IST

शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

एनसीपी में उठापटक के बीच पार्टी चीफ शरद पवार ने कल दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बता दें, इससे पहले अजित पवार खुद को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर चुके हैं।
Jul 5, 2023 | 05:58 PM IST

अजित पवार बने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अजित पवार ने दावा किया है कि उन्होंने शरद पवार को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अब वह खुद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। पार्टी पर वर्चस्व को लेकर चुनाव आयोग में दावा किया गया है।
Jul 5, 2023 | 04:54 PM IST

82 साल का शेर अभी भी जिंदा है- अनिल देशमुख

अजित पवार के हमले के बाद एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा है कि 82 साल का शेर अभी भी जिंदा है। दरअसल, अजित पवार ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अब 82 साल के हो गए हैं, उन्हें अब रुक जाना चाहिए।
Jul 5, 2023 | 04:16 PM IST

कुछ समस्या थी तो बैठकर बात करते- शरद पवार

मुंबई में अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, आज पूरा देश हमें देख रहा है। एनसीपी के लिए यह बैठक ऐतिहासिक है। हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा। हमें सत्ता की भूख नहीं है; हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे। उन्होंने कहा, जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए वे हमारे साथ हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा, उन्होंने एनसीपी को भ्रष्ट कहा था तो, अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है? जो उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है।
Jul 5, 2023 | 03:44 PM IST

हमारा अनादर करें, हमारे पिता का नहीं- सु्प्रिया सुले

अजित पवार के बयान के बाद एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि हमारा अनादर करें, लेकिन हमारे पिता शरद पवार का नहीं। यह लड़ाई भाजपा सरकार के खिलाफ है। भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। न खाऊंगा न खाने दूंगा नारा देने वाले आज एनसीपी को ही खा गए। उन्होंने कहा, असली एनसीपी शरद पवार के साथ है और असली चिह्न भी हम हैं।
Jul 5, 2023 | 03:33 PM IST

चुनाव आयोग के पास पहुंचा मामला

भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। इसके अलावा आयोग को जयंत पाटिल की ओर से भी एक कैविएट याचिका मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Jul 5, 2023 | 03:08 PM IST

शरद और अजित गुटों के बीच का अब तक का समीकरण

NCP के कुल विधायकों की संख्या 53 है, अजित पवार ने 42 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। अजित पवार की बैठक में मौजूद विधायकों की संख्या 29 है। शरद पवार की बैठक में मौजूद विधायकों की संख्या 13 है। अजित पवार को दल-बदल विरोधी कानून को मात देने के लिए कम से कम 36 विधायकों की जरुरत है। अजित पवार के पास अभी 7 विधायकों की कमी है। 11 विधायक ऐसे हैं जो ना को अजित पवार या शरद पवार की बुलाई बैठक में शामिल हुए।
Jul 5, 2023 | 03:04 PM IST

चाचा ज्यादा बोले तो सीमा लांघ दूंगा- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि जब तक अजित पवार इस मंत्रिमंडल में है तब तक आप लोगों को कोई समस्या नहीं होगी। मेरी पवार साहब से विनती है कि उन्होंने आराम करना चाहिए और इतना जिद्दी ना हो। आज मैंने थोड़ा ही बोला है लेकिन कल अगर वे सभाएं करेंगे तो मुझे भी बहुत कुछ बताना पड़ेगा। और ऐसी नौबत ना आए तो अच्छा। मैं कभी कोई सीमा नहीं लांघना चाहता।
Jul 5, 2023 | 02:54 PM IST

2024 में भी मोदी ही आनेवाले हैं- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का करिश्मा है, चाहे कोई कुछ भी बोले। मोदी की तारीफ में बोले अजीत पवार। उनके करिश्मा की वजह से 2014 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनकी जीत हुई। 2019 में उन्हें पूर्ण बहुमत मिला, अगर आज देश में उनके अलावा कोई और पर्याय नहीं है तो उन्हें समर्थन देने में क्या ऐतराज है। उन्होंने कहा कि 2024 में भी मोदी ही आनेवाले हैं। मैं 4-5 बार उपमुख्यमंत्री बना, लेकिन गाड़ी वहीं अटक जाती है, आगे बढ़ती ही नहीं। मुझे भी लगता है कि इसके आगे बढ़ें। आने वाले वक्त में ये पार्टी भी हमारे पास होगी और चिन्ह भी।
Jul 5, 2023 | 02:46 PM IST

अजित पवार का बड़ा खुलासा

अपने गुट के एनसीपी नेताओं की बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता। उसके बाद मंत्रालय में एनसीपी के सभी 53 विधायकों ने लिखित तौर पर हस्ताक्षर किए और अपनी बात सामने रखी कि हमें सरकार में जाना चाहिए। प्रफुल पटेल, जयंत पाटिल और अजित पवार की एक कमिटी बनाई गई। बीजेपी से बात करने के लिए। बीजेपी ने कहा फोन पर बात नहीं हो सकती आप लोग इंदौर आइए। हमने इंदौर की टिकट निकली लेकिन हमारी पार्टी ने टिकट कैंसल कर दी। तब तक शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ली थी। सभी 53 लोगों के हस्ताक्षर वाला वो पत्र को जेरॉक्स कॉपी अब भी मेरे पास है। अब आप ही बताइए इसमें मेरी क्या गलती है। लेकिन पवार साहब आज भी मेरे श्रद्धा स्थान हैं। आप हमें आशीर्वाद दीजिए और अगर कोई गलती होती है तो हमें बताइए कि गलती हुई है। लेकिन आज राज्य में इस तरह की तस्वीर क्यू तैयार की जा रही है
Jul 5, 2023 | 02:15 PM IST

शरद पवार के साथ 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद

मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं। 5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं। 3 एमएलसी में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं।
Jul 5, 2023 | 01:18 PM IST

अजित पवार गुट का दावा-हमारे साथ 40 विधायक

अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि 40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली।
Jul 5, 2023 | 01:20 PM IST

वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार गुट की बैठक

NCP प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए NCP (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख व अन्य नेता-कार्यकर्ता वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। थोड़ी देर बैठक शुरू होगी। शरद पवार की बैठक में 9 विधायक और तीन सांसद पहुंचे। शरद पवार के समर्थक उनके प्रति समर्थन दिखाने के लिए जश्न मनाते हुए दिखे। समर्थक एनसीपी के शरद पवार गुट द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं।
Jul 5, 2023 | 01:09 PM IST

अजित पवार ने किया शक्ति प्रदर्शन

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके गुट के नेता ने NCP की बैठक के लिए मुंबई के MET बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन किया।
Jul 5, 2023 | 01:04 PM IST

अजित पवार के साथ मंच पर 30 विधायक मौजूद

मुंबई में एमईटी बांद्रा में अजित पवार गुट की NCP उनकी ओर प्रति अपना समर्थन पाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ली। मंच पर 30 विधायक मौजूद है। छगन भुजबल कहना है कि 30 विधायक हमारे साथ हैं।
Jul 5, 2023 | 12:42 PM IST

अजित पवार की मीटिंग में अब तक 15 विधायक पहुंचे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एमईटी बांद्रा पहुंचे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एमईटी बांद्रा में एनसीपी का झंडा फहराया। बैठक में मंच अजित पवार पहुंचे। अब तक 15 विधायक पहुंचे।
Jul 5, 2023 | 12:38 PM IST

देश की जनता NCP के शरद पवार के साथ है- फौजिया खान

NCP शरद पवार गुट के फौजिया खान ने कहा कि मुझे लगता है इस देश की जनता NCP के पवार साहेब (शरद पवार) के साथ है। वे(NCP अजीत पवार गुट) क्या कह रहे हैं मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।
Jul 5, 2023 | 12:36 PM IST

अजीत पवार गुट की बैठक थोड़ी देर में

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार पार्टी द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी।
Jul 5, 2023 | 12:34 PM IST

मैं अजीत पवार के साथ- आनंद परांजपे

अजीत पवार गुट के आनंद परांजपे ने कहा कि मैं शुरू से ही अजीत पवार के साथ हूं। जो विधायक अजीत पवार के साथ हैं वे यहां थोड़ी देर में ही पहुंचेंगे।
Jul 5, 2023 | 12:33 PM IST

हमारे साथ सभी विधायक है-प्रफुल्ल पटेल

अजित पवार के साथ जुड़ने वाले विधायकों की संख्या पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारे पास सभी हैं, चिंता करने कोई बात नहीं है।
Jul 5, 2023 | 11:55 AM IST

अजित पवार के जरिये शिंदे गुट को चुनौती- संजय राउत

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से अजीत पवार को लाया गया है इसकी जरुरत नहीं थी। पूरा बहुमत उनके पास था, 170 तक उनका आंकड़ा हो गया था फिर भी अजित पवार जैसे वरिष्ठ नेता और कुछ विधायक को उनके सामने लाकर शिंदे गुट के सामने चुनौती दी है, शिंदे गुट का पावर खत्म कर दिया है। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री बदल सकता है।
Jul 5, 2023 | 11:51 AM IST

वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं सुप्रिया सुले

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं।
Jul 5, 2023 | 11:50 AM IST

अजित पवार से मिले समर्थक

अजित पवार द्वारा बुलाई गई NCP नेताओं की बैठक से पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात की।
Jul 5, 2023 | 11:49 AM IST

कार्यकर्ताओं के ऊपर जबरदस्ती नहीं है- छगन भुजबल

NCP नेता छगन भुजबल(अजित पवार गुट) ने कहा कि आप देखेंगे कितने नेता आएंगे। उनके(कार्यकर्ता पर) ऊपर जबरदस्ती नहीं है, लोग कह रहे कि धोखे से हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। छगन भुजबल(अजित पवार गुट) बैठक के लिए पहुंचे हैं।
Jul 5, 2023 | 11:47 AM IST

अजित पवार बने एनसीपी विधायक दल के नेता

शरद पवार द्वारा पार्टी से बर्खास्त किए जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को अजित पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता नियुक्त किया जबकि रविवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले अनिल भाईदास पाटिल पार्टी सचेतक बने रहेंगे।
Jul 5, 2023 | 11:46 AM IST

अजित पवार ने जयंत पाटिल और जितेन्द्र आव्हाड अयोग्य घोषित करने की मांग की

अजित पवार खेमे ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से एनसीपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेन्द्र आव्हाड को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने के लिए कहा है।
Jul 5, 2023 | 11:46 AM IST

अजित पवार खेमे ने भी बैठक बुलाई

अजित पवार खेमे ने मंगलवार को सभी वर्तमान तथा पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों और अन्य को एक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें समूह द्वारा नियुक्त महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा उपनगरीय बांद्रा में एमईटी संस्थान परिसर में बुधवार को बुलाई बैठक में शामिल होने को कहा गया है।
Jul 5, 2023 | 11:46 AM IST

शरद पवार ने एक बजे बैठक बुलाई

शरद पवार नीत एनसीपी के मुख्य सचेतक जितेन्द्र आव्हाड ने एक पंक्ति वाले इस व्हिप में कहा कि पवार ने पांच जुलाई को वाईबी चव्हाण सेंटर में अपराह्न एक बजे बैठक बुलाई है और सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है। अजित पवार के शिवसेना-बीजेपी सरकार में आठ अन्य विधायकों के साथ रविवार को शामिल होने के बाद शरद पवार ने आव्हाड को मुख्य सचेतक नामित किया है।
Jul 5, 2023 | 11:46 AM IST

शरद पवार और अजित पवार खेमों की बैठक

शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर बुधवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहने को कहा है, जबकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह ने भी यहां पार्टी विधायकों की अलग से एक बैठक बुलाई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited