अब BJP ने दिया शरद पवार को झटका, तोड़ लिया करीबी नेता; भाजपा में शामिल हुए मधुकर रालेभट, मुश्किल में रोहित पवार

बीजेपी ने शरद पवार के पोते रोहित पवार के करीबी पदाधिकारियों में से एक मधुकर रालेभट को अपने पाले में कर लिया है। रालेभट का बीजेपी में शामिल होना सीधे-सीधे शरद पवार के परिवार के लिए झटका है।

भाजपा में शामिल हुए मधुकर रालेभट

मुख्य बातें
  • शरद पवार के करीबी नेता बीजेपी में शामिल
  • रोहित पवार के निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी की सेंध
  • उद्धव गुट के नेता भी बीजेपी में शामिल
महाराष्ट्र में शरद पवार हाल के दिनों में बीजेपी को झटका पर झटका दिए जा रहे थे। बीजेपी के नेताओं को तोड़ रहे थे, अब बीजेपी ने भी शरद पवार के किले में सेंध लगाना शुरू कर दिया है। शरद पवार के करीबी और एनसीपी (एससीपी) के नेता मधुकर रालेभट ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

रोहित पवार को नुकसान

मधुकर रालेभट के बीजेपी में शामिल होने से कर्जत जामखेड से विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार को सीधा नुकसान होता दिख रहा है।मधुकर रालेभट रोहित पवार के करीबी पदाधिकारी थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शरद पवार गुट के पदाधिकारियों को एंट्री देकर रोहित पवार की राह मुश्किल करने की चाल चली है। कर्जत जामखेड निर्वाचन क्षेत्र में रोहित पवार और राम शिंदे के आमने-सामने होने की उम्मीद है। रालेभट ये साफ कर चुके हैं कि वो टिकट की मांग करेंगे और यदि टिकट नहीं मिला तो जो भी रोहित के सामने होगा, वो उसकी मदद करेंगे।
End Of Feed