मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी NCP, अब तक किसी सांसद को नहीं आया बुलावा

एनसीपी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। बताया जा रहा है कि एनसीपी के किसी भी सांसद के पास अब तक कोई फोन नहीं आया है। इसे लेकर एनसीपी में नाराजगी बढ़ गई है।

अजित पवार/फाइल फोटो।

Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले एनसीपी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एनसीपी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। बताया जा रहा है कि एनसीपी के किसी भी सांसद के पास अब तक कोई फोन नहीं आया है। इसे लेकर एनसीपी में नाराजगी बढ़ गई है। बता दें कि आज शाम में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है।

एनसीपी नेताओं के साथ फडणवीस की बैठक

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के बीच भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने एनसीपी नेता सुनील तटकरे के घर बैठक शुरू की है। इस बैठक में प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, छगन भुजबल और सुनील तटकरे शामिल हैं।

मंत्रिमंडल की लिस्ट आई सामने

बता दें कि आज शाम में नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मंत्रिमंडल की लिस्ट सामने आई है, जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के नाम है, लेकिन एनसीपी से एक भी नेता शामिल नहीं है। नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल, ललन सिंह, चिराग पासवान, जयंत चौधरी जैसे कई नाम शामिल हैं।

End Of Feed