'AAP समर्थकों से मेरी जान को खतरा, जबरन की मेरे घर में घुसने की कोशिश', NCW Chief का बड़ा आरोप

Rekha Sharma on AAP: राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ रेखा शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि AAP समर्थकों ने जबरन उनके घर प्रवेश किया। रेखा शर्मा ने अपनी जान को खतरे का आरोप लगाया है। शर्मा द्वारा गोपाल इटालिया को समन के बाद AAP ने प्रदर्शन किया था।

मुख्य बातें
  • AAP पर महिला आयोग चीफ का बड़ा आरोप, NCW दफ्तर में जबरन घुसे AAP कार्यकर्ता !
  • गोपाल इटालिया को समन तो AAP का प्रदर्शन, गोपाल इटालिया के समर्थन में आए केजरीवाल
  • NCW चीफ को AAP नेता से जान का खतरा ! गोपाल हिरासत में
Rekha Sharma News: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections)की तारीखों का ऐलान होने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ गुजरात प्रदेश की आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। गोपाल इटालिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गोपाल इटालिया को समन भेजा था। महिला आयोग (NCW) के इस कदम को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच रेखा शर्मा ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उकी जान को आप से खतरा है।
संबंधित खबरें

रेखा शर्मा का आऱोप

राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ रेखा शर्मा ने AAP समर्थकों पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए कहा कि AAP कार्यकर्ताओ ने मुझे घर से बाहर नहीं निकलने दिया। रेखा शर्मा ने AAP समर्थकों से जान को खतरा बताया बताया और कहा कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे गेट को पुश करके illegally अंदर आने की कोशिश की गयी थी। रेखा शर्मा ने कहा, 'आके भी ये लगातार ट्वीट कर रहे हैं की लोग इंस्टिगटे हो।अभी तक इन्होने प्रॉपर जवाब नहीं दिया। मैंने पुलिस को बोला है इनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए, मुझे अपने लाइफ के लिए भी थ्रेटन लग रहा था'
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed