अंबेडकर अपमान मामला: शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी संसद में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Winter Session : बाबा साहेब अंबेडकर के कथित अपमान मामले में इंडी ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में भाजपा और कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्यों ने एक दूसरे पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई।

Winter Session : बाबा साहेब अंबेडकर के कथित अपमान मामले में इंडी ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में भाजपा और कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्यों ने एक दूसरे पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सांसदों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले लोकसभा और फिर बाद में राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। संसद परिसर में अंबेडकर के कथित विरोध को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे पर निशाना साधा।

कल की घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार-डिंपल

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मकर द्वार के बाहर जो गतिरोध और वाद-विवाद देखने को मिला है, उसके लिए केवल भाजपा के सांसद जिम्मेदार हैं। ऐसी धक्का-मुक्की पहले कभी देखने को नहीं मिली। डिंपल के साथ सपा के अन्य सांसद भी थे, सभी ने अपने हाथ में बाबा साहेब की तस्वीर ली हुई थी। भाजपा के सांसद के सुधाकर ने कहा कि कल जो हुआ वह असंसदीय था। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक काले दिन की तरह है। विपक्ष के नेताओं ने गुरुवार को जिस तरह से बर्ताव किया, वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक एवं गैर-मर्यादित था।

भाजपा के सांसद धक्कामुक्की कर रहे थे-जया

सपा सांसद जया भादुड़ी ने कहा कि कल की धक्कामुक्की एक गढ़ी हुई घटना थी। ये लोग विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे थे। सपा नेता ने कहा, 'सांसदों को भीतर जाने से रोकते हुए मैंने देखा है। वे धमकी और धक्कामुक्की कर रहे थे।'

End Of Feed