Delhi Vs Bengaluru: दिल्ली में 38 दलों के साथ NDA आज भरेगा दम, विपक्षी जमावड़े के बीच शक्ति प्रदर्शन

NDA Meeting in Delhi: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुताबिक, दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। विपक्ष के 26 दलों के मुकाबले भाजपा के नेतृत्व में 38 दलों का दिल्ली में महाजुटान होगा।

NDA Meeting

NDA Meeting in Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 और 20 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले एक ओर जहां विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने भी दम भरना शुरू कर दिया है। मंगलवार को 26 विपक्षी दल बेंगलुरू में बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस बीच एनडीए भी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुताबिक, दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। विपक्ष के 26 दलों के मुकाबले भाजपा के नेतृत्व में 38 दलों का दिल्ली में महाजुटान होगा।

भाजपा ने की है बड़ी सेंधमारी

एनडीए की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब हाल ही में कई दल एनडीए का हिस्सा बने हैं। दरअसल, पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद भाजपा ने विपक्षी एकता में बड़ी सेंधमारी की है। एक तरफ जहां उसने महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद एनसीपी के अजित पवार खेमे को एनडीए में शामिल कराया है तो उत्तर प्रदेश में ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा को भी NDA में शामिल कराया है। इसके अलावा बिहार में जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को भी अपने खेमे में जोड़ा है।

End Of Feed