मिशन कर्नाटक: JDS के गढ़ मांड्या में मोदी का मेगा-शो, PM ने भीड़ पर बरसाए फूल; इस चीज पर है BJP का जोर

PM Narendra Modi roadshow in Mandya: पीएम देश को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे समर्पित करने से जुड़े प्रोग्राम के लिए रविवार को जिले में पहुंचे। इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरू-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। लगभग 118 किमी लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपए की कुल लागत से विकसित किया गया है। बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा।

PM Narendra Modi roadshow in Mandya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मार्च, 2023) को कर्नाटक में रहे। उन्होंने इस दौरान जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के गढ़ रहे मांड्या शहर में मेगा रोडशो किया। पीएम ने इस दौरान खुद पर की गई पुष्पवर्षा में इस्तेमाल किए गए फूलों की पंखुड़ियां (कार के बोनट पर आईं) भीड़ पर वापस बरसाईं और लोगों का अभिवादन स्वीकारा। मोदी का वहां जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, वह देखते ही बन रहा था।

पीएम मोदी ने रास्ते के दोनों ओर लाइन लगाकर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वह इसके बाद गाड़ी से उतरे और उनके स्वागत में प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकारों से भी मिले।

End Of Feed