लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद के लिए तैयार NDA! सामने आया बड़ा अपडेट
Parliament News: लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की कुर्सी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि भाजपा नीत एनडीए लोकसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए तैयार हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से निचले सदन के उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली थी।
डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर बड़ा अपडेट।
Deputy Speaker in Lok Sabha: 18वीं लोकसभा में उपाध्यक्ष (Deputy Speaker) का पद खाली नहीं रहेगा। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसके संकेत दिए। सूत्रों के मुताबिक, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा में किसी नेता को उपाध्यक्ष का पद देने लिए तैयार है लेकिन इस मामले में वह फैसला तत्काल नहीं, बल्कि बाद में लिए जाने के पक्ष में है।
लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की शर्त पर राजी NDA!
सूत्रों ने ये बताया है कि राजग ने इस पद पर विपक्ष के दावे को खारिज नहीं किया है, हालांकि उसकी आपत्ति इस बात पर है कि विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए उपाध्यक्ष पद देने की शर्त रखी। पिछली लोकसभा के दौरान कोई उपाध्यक्ष नहीं था।
पिछली बार क्यों खाली थी डिप्टी स्पीकर की कुर्सी?
अध्यक्ष पद पर ओम बिरला के नाम पर आम सहमति नहीं बन सकी थी। आम सहमति बनाने का सरकार का प्रयास विफल हो गया था क्योंकि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन ने परंपरा का हवाला देते हुए उपाध्यक्ष पद पर अपना दावा पेश किया था। राजग सूत्रों ने कहा कि उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान विपक्ष की मांग पर विचार किया जा सकता है लेकिन उसमें कोई पूर्व शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।
डिप्टी स्पीकर पद के लिए कांग्रेस ने किया है ये दावा
विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि बिरला ध्वनि मत से इस पद पर निर्वाचित हुए। अतीत में ऐसे कई मौके आए हैं जब विभिन्न सरकारों ने विपक्ष को उपाध्यक्ष के रूप में अपना उम्मीदवार उतारने की अनुमति दी। लेकिन भाजपा का कहना है कि यह हमेशा नहीं हुआ है।
कांग्रेस का दावा है कि वह इस बार प्रमुख विपक्षी पार्टी है, इसलिए उसे यह पद मिलना चाहिए। पिछली दो लोकसभा के दौरान कांग्रेस को प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा भी हासिल नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited