NDA Vs INDIA: किसके गठबंधन में कितना है दम? कौन-कौन सी पार्टियां किसके साथ; जानिए सबकुछ

NDA Vs INDIA: भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्थापना 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। जब यह गठबंधन बना था, उस समय इसमें 14 दल शामिल थे। हालांकि, साल-दर-साल एनडीए का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है।

NDA Vs INDIA

NDA Vs INDIA: देश की बदलती सियासत के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। बेंगलुरू में एक तरफ विपक्षी एकता की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन को नया नाम(INDIA) मिला है, तो दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला NDA भी दिल्ली में आज ही शक्ति प्रदर्शन कर रहा है।

विपक्ष की बैठक में जहां 26 दल शामिल हुए थे, तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि आज हो रही बैठक में 38 दल शामिल हो रहे हैं। NDA के घटक दलों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल भी खड़े किए हैं, उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा है कि आज की विपक्ष की बैठक में 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया है, यह देखकर NDA 36 पार्टियों के साथ बैठक कर रहा है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता वो कौन सी पार्टियां हैं और वे रजिस्टर्ड भी हैं या नहीं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि NDA कब बना था? तब इसमें कितने दल शामिल थे? आज NDA शक्ति प्रदर्शन क्यों कर रहा है और कौन-कौन से दल आज की बैठक में शामिल हैं? आइए जानते हैं...

पहले बात विपक्ष की

बेंगलुरू में आज विपक्षी एकता की दूसरी बैठक थी। इससे पहले पटना में हुई बैठक में 16 दल साथ आए थे, लेकिन अब विपक्ष का कुनबा बढ़कर 26 दलों का हो गया है। विपक्षी दलों के गठबंधन को INDIA नाम दिया गया है, जिसका मतलब है- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्यूजिव एलाइंस। इस गठबंधन में विपक्ष के जो दल शामिल हुए हैं, उनके नाम - कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, जदयू, सीपीआई, एनसीपी(शरद पवार गुट), शिवसेना(उद्धव ठाकरे), सीपीआई-एम, जेएमएम, समाजवादी पार्टी, डीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस, केरल कांग्रेस(मणि), अपना दल (कामोरावादी), मणिथानेया मक्कल काची (एमएमके), जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, नेशनल कॉफ्रेंस शामिल हैं।

End Of Feed