नीना सिंह ने संभाली कमान, CISF की महानिदेशक बनने वाली पहली महिला
Nina Singh Takes Charge : नीना सिंह ने सीआईएसएफ की महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। दिल्ली में लोधी रोड पर स्थित सीआईएसएफ के मुख्यालय में आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके पति रोहित कुमार सिंह भी मौजूद थे।
नीना सिंह ने संभाली सीआईएसएफ की बागडोर।
Neena Singh News: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नीना सिंह ने शुक्रवार को सीआईएसएफ की नयी महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाला। सीआईएसएफ यात्री हवाई अड्डों और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी सिंह सीआईएसएफ की पहली और किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तीसरी महिला डीजी हैं।
कार्यभार संभालने से पहले नीना सिंह ने क्या किया?
दिल्ली में लोधी रोड पर स्थित सीआईएसएफ के मुख्यालय में आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके पति आईएएस अधिकारी व केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह भी मौजूद थे। नीना सिंह 31 अगस्त को शील वर्धन सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से बल में प्रभारी महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रही थीं।
अमेरिका से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई
बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस पद के लिए उनकी नियमित नियुक्ति को मंजूरी दी है। नीना सिंह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली से कला परास्नातक और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर चुकी हैं।
सीआईएसएफ प्रमुख बनने वाली पहली महिला
नीना सिंह को मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं। नीना सिंह का मूलरूप से नाता बिहार से है और वो राजस्थान की कड़क ऑफिसर मानी जाती हैं। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली नीना सिंह एक हाईली क्लालिफाइड महिला हैं, जिन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के ही आईएएस अधिकारी हैं।
1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर को मिली कमान
राजस्थान पुलिस महकमे की सीनियर अधिकारी नीना सिंह 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। नीना सिर्फ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल CISF ही नहीं, बल्कि वो राजस्थान पुलिस में भी डीजी पद पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। नीना सिंह ने इसके पहले केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI में भी काम किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI में रहते हुए नीना सिंह भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, आर्थिक अपराधों और कई अन्य हाई-प्रोफाइल केसों को संभाल चुकी हैं। प्रशासनिक सेवा में अपने काम का लोहा मनवाने वाली नीना लिंह को लेखन में काफी दिलचस्पी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Weather: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही
कनाडा में भारतीय व्यवसायियों पर आर्थिक उत्पीड़न और धार्मिक भेदभाव: डॉ. कृष्णन सुतंथिरन ने ट्रूडो सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
संजय राउत के घर की रेकी मामले में मुंबई पुलिस का एक्शन, जांच के लिए 8 टीमों का किया गठन
वज्र तोपों की खरीद पर लग गई मुहर, एलएंडटी के साथ 7 हजार 628 करोड़ रुपये की हुई डील
बीआरएस नेता केटी रामा राव के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited