NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक के खिलाफ जंतर मंतर पर छात्र संगठनों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री की इस्तीफा मांगा

NEET Paper Leak Protest: जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान शिवसेना (यूबीटी), आम आदमी पार्टी, मुस्लिम लीग संगठन के लोग भी शामिल रहे। विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं का कहना है कि एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है।

जंतर मंतर पर छात्रों का प्रदर्शन।

मुख्य बातें
  • पेपर लीक के खिलाफ छात्र संगठनों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया
  • छात्रों ने कहा कि हर साल पेपर लीक हो रहे, सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं
  • पेपर लीक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई, कोर्ट ने कहा-दोबारी परीभा अंतिम विकल्प

NEET Paper Leak Protest: नीट पेपर लीक मामले की सोमवार को जहां सुप्रीम कोर्ट में वहीं सुनवाई हुईं। वहीं, छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध-प्रधर्शन में शामिल छात्र संगठनों का कहना है कि हर साल पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगा। जंतर-मंतर पर हुए इस प्रदर्शन में एनएसयूआई, आइसा और समाजवादी संगठनों के छात्र शामिल थे।

प्रदर्शन में शामिल हुए छात्र संगठन

दरअसल, नीट में धांधली को लेकर कांग्रेस यूथ ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसके बाद सोमवार को अलग-अलग पार्टियों के छात्र संगठनों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई, आइसा और समाजवादी छात्र विंग से जुड़े लोग शामिल रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

End Of Feed