NEET अभ्यर्थियों को NTA पर कितना है भरोसा? दोबारा इम्तिहान देना चाहते हैं छात्र, जानें किसने क्या कहा

NEET Row: नीट अभ्यर्थियों ने कहा है कि एनटीए पर बहुत कम भरोसा है, सभी विद्यार्थियों के लिए पुन:परीक्षा का विकल्प हो। बता दें, एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एनटीए आयोजित करता है। जानें किसने क्या कहा।

NEET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की मांग।

New Delhi: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजीसी) 2024 में अनियमितता, परीक्षापत्र लीक के आरोपों और मेधा सूची में अधिक वृद्धि को लेकर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी यह इम्तिहान फिर से आयोजित करने की मांग रहे हैं। हालांकि 1563 विद्यार्थियों के कृपांक को रद्द करने के केंद्र के फैसले से उनकी चिंता का पूर्णत: निदान नहीं हो सका है।

देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लोग

कई छात्र संगठन और राजनीतिक दलों के युवा शाखाएं प्रतिष्ठित परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस परीक्षा में 67 विद्यार्थियों के शत प्रतिशत (720 में से 720) अंक आए हैं जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के इतिहास में अप्रत्याशित है।

छात्रों का परीक्षा से उठ गया भरोसा

परीक्षा पत्र लीक और अन्य विसंगतियों की लगातार आ रही खबरों के कारण कई छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा से उनका भरोसा उठ गया है। जहां कई लोग परीक्षा पत्र लीक के आरोपों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ अन्य लोगों का मानना है कि 1,563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाना महज ‘दिखावा’ है।

End Of Feed