​NEET पेपर लीक मामले में CBI के हत्थे चढ़े पटना एम्स के तीन डॉक्टर​; लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त

NEET UG Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामल में सीबीआई की टीम लगातार जांच कर रही है। इस बीच सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को उठाया है।

नीट यूजी पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई

मुख्य बातें
  • CBI ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को उठाया
  • सीबीआई ने तीनों का लैपटॉप और मोबाईल भी किया जब्त
  • सीबीआइ रिमांड में 13 आरोपी

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को उठाया है। तीनों डॉक्टरों को CBI अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार, तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। तीनों के रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, तीनों का लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।

हजारीबाग और पटना से दो और आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी CBI रिमांड पर लिए गए 13 आरोपियों से रोज सवाल-जवाब कर रही है। रिमांड पर आए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीबीआइ ने नीट पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उसमें एक का नाम पंकज सिंह, जबकि दूसरे का नाम राजकुमार उर्फ राजू सिंह बताया जा रहा है। एक की गिरफ्तारी पटना और दूसरे की झारखंड के हजारीबाग से हुई है। नीट पेपर लीक मामले में जांच मिलने के बाद से सीबीआइ लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। आर्थिक अपराध और बिहार पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल सीबीआइ की रिमांड पर ही हैं।

End Of Feed