NEET पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, तो भाजपा ने दिया करारा जवाब; सिर्फ राजनीति करनी है...

NEET Row: भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी को छात्रों के भविष्य से लेना-देना नहीं, सिर्फ राजनीति करनी है। राहुल ने ये दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं और सरकार चलाने के लिए संघर्ष करेंगे।

NEET विवाद पर कांग्रेस बनाम भाजपा।

BJP vs Congress on NEET: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर ‘तुच्छ राजनीति’ करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र इस मामले को ‘बेहद संवेदनशीलता’ से देख रहा है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर छात्र के साथ न्याय किया जाएगा।

कांग्रेस पर ‘साजिश के तहत’ झूठ फैलाने का आरोप

सत्तारूढ़ दल ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर ‘साजिश के तहत’ झूठ फैलाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, ताकि परीक्षा प्रणाली को सुचारू बनाने के सरकार के प्रयासों को बदनाम किया जा सके। केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के साथ सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संबंध को लेकर खुलासा होने के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस झूठ का सहारा ले रही है।

पीएम मोदी के लिए राहुल ने किया ये बड़ा दावा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या तो पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं, या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं।' राहुल ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं और सरकार चलाने के लिए संघर्ष करेंगे।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed