NEET Exam 2024: नीट परीक्षा के तार जुड़ रहे गुजरात के गोधरा से, 5 आरोपी गिरफ्तार, 10-10 लाख रुपये में हुई डील

NEET Exam 2024 Cheating Godhra Connection: नीट परीक्षा में धांधली के तार गुजरात के गोधरा से जुड़ रहे हैं, इस मामले में गुजरात पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नीट परीक्षा 2024

NEET Exam 2024 Cheating Godhra Connection: नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) में गड़बड़ी को लेकर गुजरात पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब तक ढाई करोड़ रुपए के मनी ट्रेल की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक छात्रों से पैसे लेकर नीट परीक्षा पास कराने का गोरखधंधा चल रहा था। पिछले महीने पंचमहल जिले के कलेक्टर को मिली सूचना के आधार पर गोधरा के जय जलाराम स्कूल के नीट एग्जाम सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यह खुलासा हुआ कि बच्चों से पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का खेल हुआ है।

इसके बाद पंचमहल जिले के शिक्षा अधिकारी किरीट पटेल ने शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक 5 मई को होने वाली परीक्षा में शिक्षक तुषार भट्ट इसी सेंटर में लॉबी कंडक्टर थे। वह किसी छात्र से 10 लाख रुपए लेने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी ने सेंटर पहुंचकर उनसे पूछताछ की।

End Of Feed