नीट पेपर लीक मामलाः CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले में झारखंड के स्कूल प्रिंसिपल से की पूछताछ, टीचर ने खोले कई राज

NEET Paper Leak Case: नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की अपनी जांच को तेज करते हुए, CBI की टीम ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में एक स्कूल का दौरा किया और प्रिंसिपल सहित ओएसिस स्कूल के कर्मचारियों से पूछताछ की।

NEET Paper Leak Case

झारखंड के स्कूल प्रिंसिपल से CBI ने की पूछताछ

NEET Paper Leak Case: इस साल की राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक या नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की अपनी जांच को तेज करते हुए, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में एक स्कूल का दौरा किया और प्रिंसिपल सहित ओएसिस स्कूल के कर्मचारियों से पूछताछ की। नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने दो लोगों को रिहा कर दिया। इन व्यक्तियों की पहचान हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और कर्मचारियों के रूप में की गई है, जिनसे हजारीबाग जिले के चरही शहर में सीसीएल गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई थी।

पेपर लीक केस के दो आरोपियों को CBI रिमांड पर भेजा गया

पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में दो आरोपियों को सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया नीट पेपर लीक मामले में आज सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन सिंह की बेंच में सुनवाई पूरी हो गई। सीबीआई ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की अर्जी पर सीबीआई कोर्ट में अपना फैसला सुनाया। अदालत ने आरोपी चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। अब सीबीआई उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 जून को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) 2024 परीक्षा स्थगित करने के कुछ दिनों बाद, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने मंगलवार को कहा कि एसओपी और प्रोटोकॉल की जल्द से जल्द समीक्षा की जाएगी और परीक्षा की अगली तिथि अगले सप्ताह तक घोषित की जाएगी। शेठ का यह बयान राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई समीक्षा बैठक के बाद आया है, जिसमें परीक्षा स्थगित करने से पहले स्थिति और सरकार को मिले इनपुट का आकलन किया गया था।

CBI ने मामले की जांच के लिए किया विशेष टीमों का गठन

5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने नीट-पीजी 2024 परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बिहार सरकार ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 2024 में नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है। केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि 2024 में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में लेने के बाद, सीबीआई ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। यह तब हुआ है जब केंद्र सरकार ने 2024 में नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मामले की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited