NEET Paper Leak: शिक्षा मंत्रालय ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिए मांगा और वक्त

Breaking News: नीट पेपर लीक मामले में नया मोड़ आ गया है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एनटीए में सुधार के लिए फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से तीन हफ्ते का और समय मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट से शिक्षा मंत्रालय ने तीन हफ्ते का और समय मांगा।

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट का दरावाजा खटखटाया है। मंत्रालय ने अदालत से एनटीए में सुधार के लिए गठित कमेटी को फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय की मांग की है। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

शिक्षा मंत्रालय ने अदालत से तीन हफ्ते का और समय मांगा

सुप्रीम कोर्ट में मंत्रालय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए गठित हाई पावर कमेटी को फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन हफ्ते का और समय प्रदान करे।

अदालत ने कमेटी से 30 सितंबर तक मांगा था जवाब

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NTA की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी से कहा था कि वह NEET के लिए SOP तैयार करे। अदालत ने ये भी कहा था कि इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी में खामियों की पहचान भी करे। सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से 30 सितंबर तक जवाब भी मांगा था।
End Of Feed