NEET के राज्यवार रिजल्ट में भी NTA ने किया झोल? याचिकाकर्ताओं ने शिक्षामंत्री को लिखा पत्र; क्या है माजरा
NEET UG 2024 Result: याचिकाकर्ताओं ने शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और NTA डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि NTA ने नीट-यूजी परीक्षा का जो रिजल्ट जारी किया गया है उससे किसी विशेष सेंटर के बारे में सूचना मिल पाना संभव नहीं है। NTA से मांग की है कि वो रिजल्ट को रोल नंबर के साथ, केंद्रवार डालें, ताकि इसका सही मायने में विश्लेषण हो सके।

NEET UG 2024 Result
NEET UG 2024 Result: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने आज नीट-यूजी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में राज्य और सेंटरवार रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। न्यायालय ने कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। उसने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहता है कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
अब इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और NTA डायरेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि NTA ने रिजल्ट को वेबसाइट पर डालने के आदेश पर सही तऱीके से अमल नहीं किया है। जो रिजल्ट जारी किया गया है उससे किसी विशेष सेंटर के बारे में सूचना मिल पाना संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें-NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का किंगपिंग गिरफ्तार, CBI ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को भी उठाया
क्या है याचिकाकर्ताओं की शिकायत
याचिकाकर्ताओं के मुताबिक 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कैंडिडेट की पहचान को गुप्त रखते हुए पूरे रिजल्ट को वेबसाइट पर डालने के लिए कहा था। एनटीए ने जो रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित किया है, उसमें छात्रों के रोल नंबर तक नहीं दिए गए हैं। जबकि ऐसा करने पर छात्रों की पहचान का खुलासा होने की आशंका भी नहीं है। अब रोल नंबर न होने की वजह से कोई कैंडिडेट अपना रिजल्ट NTA की वेबसाइट पर नहीं देख सकता है।
मनमाने तरीके से बदले गए सीरियल नंबर
पत्र में कहा गया है कि NTA ने रोल नंबर की जगह जो सीरियल नंबर दिए हैं। ये सीरियल नंबर भी रोल नंबर के क्रम में नहीं दिए गए हैं, बल्कि मनमाने तरीके से सीरियल नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके चलते याचिकाकर्ताओं को किसी सेन्टर विशेष के बारे में पूरी सटीक सूचना मिल पाना संभव नहीं है। याचिकाकर्ताओं ने NTA से मांग की है कि वो रिजल्ट को रोल नंबर के साथ, केंद्रवार डालें, ताकि इसका सही मायने में विश्लेषण हो सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

Puri Rath Yatra Traffic Advisory: रथ यात्रा के दौरान कैसे पहुंचें पुरी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सीमा विवाद से बचने, बेहतर रश्ते के लिए राजनाथ ने चीन को सुझाए 4 प्लान, मानसरोवर यात्रा की शुरुआत पर खुशी जताई

ECI का बड़ा फैसला, 345 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की होगी छंटनी; 2019 के बाद एक भी चुनाव में नहीं लिया हिस्सा

बिहार में और रोचक होगा चुनावी मुकाबला, सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी BSP, नहीं करेगी किसी से गठबंधन

Jagannath Rath Yatra: पुरी में रथ यात्रा के लिए सभी इंतजाम पूरे, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा; ड्रोन से रखी जाएगी नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited