NEET-UG 2024 SC Hearing: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में SC का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं होगी परीक्षा
NEET-UG 2024 SC Hearing Live Updates: नीट-यूजी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायालय को भौतिकी के एक प्रश्न को लेकर विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा। यह तर्क दिया गया कि प्रश्न के दो सही उत्तर थे और जिन परीक्षार्थियों ने दो सही उत्तरों में से एक उत्तर दिया था।
नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
NEET-UG 2024 SC Hearing Live Updates: ' : नीट यूजी 2024 की प्रवेश परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी करने के बाद एससी ने अपने फैसले में कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए नीट-यूजी की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। सीबीआई की अब तक की जांच में 155 छात्रों का पता लगा है जिन्होंने पेपर लीक का फायदा उठाया। केंद्र सरकार ने आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट पेश की जिसके मुताबिक पेपरलीक देशव्यापी नहीं था। केंद्र ने दलील दी कि दोबारा परीक्षा करवाने से कई लाख छात्र प्रभावित होंगे। मेडिकल कोर्स शुरू होने में देरी होगी और भविष्य में प्रशिक्षित डॉक्टरों की कमी होगी। साथ ही समाज के वंचित वर्ग से चुने गए छात्रों का पढ़ने का अवसर छिन जाएगा।
इससे पहले, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने माना है कि हजारीबाग और पटना में नीट पेपर लीक हुए। नीट प्रवेश परीक्षा रद्द करने वाली सभी अर्जियों पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई पूरी की।
अर्जियों पर सोमवार को भी सुनवाई हुई
इन अर्जियों पर सोमवार को भी सुनवाई हुई। नीट-यूजी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग वाली याचिकाओं समेत कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिनभर चली सुनवाई के दौरान न्यायालय को भौतिकी के एक प्रश्न को लेकर विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा। यह तर्क दिया गया कि प्रश्न के दो सही उत्तर थे और जिन परीक्षार्थियों ने दो सही उत्तरों में से एक उत्तर दिया था, उन्हें चार अंक दिए गए। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया गया कि इससे सफल परीक्षार्थियों की मेरिट सूची पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा। इस विवाद के कारण अदालत ने आईआईटी-दिल्ली के निदेशक को तीन विषय विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा।
NEET-UG 2024 SC Hearing Updates: -सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी एग्जाम के एक सवाल का सही जवाब क्या होगा, इस पर उसने कमेटी से रिपोर्ट मांगी थी। इस समिति ने कोर्ट को बताया कि सवाल का चौथा विकल्प सही है। इस पर एससी ने कहा कि ऐसे में एनटीए का चौथा विकल्प सही है।
-नीट पेपर लीक मामले में दायर अर्जियों पर सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली न्यायाधीशों की पीठ बैठ गई है। अब इस मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी। शीर्ष अदालत आज इस पर फैसला भी सुना सकती है।
भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन संसद के पास किया गया। प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ता अपना चेहरा काले कपड़े से ढके हुए थे, तख्तियां लिये हुए थे और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में "री-नीट" लिखा हुआ एक बड़ा बैनर लिए हुए थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच कर रही है और इस मामले में अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited