एक्शन में CBI, पटना में 2 और गिरफ्तार, पंचमहल के दो स्कूलों में रेड, हजारीबाग में प्रिंसिपल से दूसरे दिन भी हुई पूछताछ

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच तेज कर दी है। गुरुवार को पटना से उसने दो लोगों को गिरफ्तार किया। गुजरात के पंचमहल में दो स्कूलों में छापे मारे और हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की।

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तेज की अपनी कार्रवाई।

मुख्य बातें
  • नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है
  • पटना में गुरुवार को सीबीआई ने दो युवकों को गिरफ्तार किया
  • गुजरात के पंचमहल में भी सीबीआई ने दो स्कूलों में रेड मारा

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचने और आरोपियों को अपने फंदे में लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। गुरुवार को सीबीआई ने पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो हजारीबाग में आरोपी प्रिंसिपल से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई। गुजरात के पंचमहल स्थित दो स्कूलों में उसने रेड भी डाला। जांच एजेंसी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के बारे में जानकारी जुटा रही है। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी संजीव के बारे में पता लगाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

छात्रों के लिए सेफ हाउस की व्यवस्था करता था आशुतोष

सीबीआई ने पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आशुतोष छात्रों के लिए सेफ हाउस की व्यवस्था करता था। जबकि मनीष प्रकाश अपनी गाड़ी में छात्रों को लाने और ले जाने का काम करता था। छात्रों को आशुतोष के घर में ही ठहराने की बात कही जा रही है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। पेपर लीक कांड में सीबीआई ने यह पहली गिरफ्तारी की है। पेपर लीक कांड के तार जहां भी जुड़ते दिख रहे हैं, जांच एजेंसी वहां हरकत में आ जा रही है।

End Of Feed