NEET Paper Row: CBI के रडार पर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का प्रिंसिपल, हो रही गंभीर पूछताछ?-Video

NEET Paper Row CBI Investigation News:नीट पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचने और आरोपियों को अपने फंदे में लेने के लिए सीबीआई की कार्रवाई जोरों पर है, हजारीबाग में आरोपी प्रिंसिपल अहसानुल हक से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई।

मुख्य बातें
  • सीबीआई के रडार पर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का प्रिंसिपल क्यों?
  • क्यों 24 घंटे से ज्यादा CBI प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है?
  • क्यों CBI प्रिंसिपल को दूसरी बार स्कूल में साथ लेकर पहुंची?
NEET Paper Row CBI Investigation: नीट पेपर लीक मामले में गुरुवार को सीबीआई ने पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो हजारीबाग में आरोपी प्रिंसिपल से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई। परीक्षा के पेपर लीक होने से लेकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं बताते हैं कि इस मामले में सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसानुल हक को अपने साथ ले गई।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ओएसिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक हज़ारीबाग़ के सिटी कोआर्डिनेट भी है। 3 मई को जब NEET पेपर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से हज़ारीबाग पहुंचे और फिर SBI बैंक पहुँचे थे, उसी बैंक से 5 मई को प्रिंसिपल अहसान उल हक ने अपने स्टाफ के साथ क्वेश्चन पेपर अपने स्कूल और बाकी के 4 स्कूल में भेजे थे।
End Of Feed