NEET Row: नीट विवाद पर घमासान जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर AAP ने की ये मांग

NEET Row: NEET विवाद पूरे देश में फैल रहा है। इस मामले में अब सियासी मोड़ भी आ गया है। आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आवास पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

NEET

केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आवास पर AAP ने किया प्रदर्शन

तस्वीर साभार : IANS

NEET Row: नीट विवाद मामले में पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब इस पर राजनीति भी गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने नीट पेपर विवाद मामले को लेकर मंगलवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। आज बुधवार को आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बिहार और गुजरात में पेपर लीक होने के मामले सामने आए, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। वह इस धांधली को छुपाने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस मामले में केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच कराए। नीट पेपर विवाद मामले में बिहार से ही अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बिहार और गुजरात से इस पेपर लीक मामले के तार जुड़े हुए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है।

राजधानी दिल्ली में नीट परीक्षा को लेकर छात्र सड़कों पर हैं और आम आदमी पार्टी का यूथ विंग जमकर प्रदर्शन कर रहा है। युवाओं और देश के भविष्य के लिए आप का हल्ला बोल नारे के साथ आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इसके अलावा, नीट एग्जाम को कैंसिल कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग भी जोर पकड़ रही है। इसको लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited