NEET विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा ऐलान, हाई लेवल कमेटी बनाने जा रही सरकार

NEET Row: नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर एनटीए के किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई जा रही है।

धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री।

Union Education Minister on NTA: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ये भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधान ने बताया कि त्रुटि रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध, एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई जा रही है। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि दोषी पाए जाने पर एनटीए के किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। आपको बताते हैं कि शिक्षा मंत्री ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ कहा।

NEET विवाद पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?

धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बड़ा ऐलान किया है कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है और उसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा।'

'दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई'

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि NEET परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी भी आ रही है। पटना पुलिस जांच कर रही है, वो डिटेल रिपोर्ट जल्द ही भारत सरकार को भेजेंगे। धर्मेंद्र प्रधान ने बोला कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं की पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
End Of Feed