NEET-UG 2024: मास्टरमाइंड ने चार छात्रों को दिए पेपर, मांगे थे 40-40 लाख रुपये, रात भर कराई थी तैयारी

मुख्य आरोपी यादवेंदु ने दावा किया कि उसने परीक्षा से एक दिन पहले चार मई को लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए अपने भतीजे अनुराग यादव समेत प्रत्येक अभ्यर्थी से 40 लाख रुपये की मांग की थी।

NEET protest

नीट पेपर लीक पर कई खुलासे

NEET-UG 2024 Paper Leak: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में नए - नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने कबूला है कि उसने प्रश्नपत्र लीक किए थे। पटना जिला के दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर यादवेंदु ने चार परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की है। यादवेंदु ने अपने बयान में कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले तैयारी करने के लिए कहा गया और हर परीक्षार्थी से 40 लाख रुपये की मांग की गई।

मांगे गए थे 40 लाख रुपये

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के सूत्रों के अनुसार, पांच मई को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत दर्ज किए गए यादवेंदु के बयान में कथित तौर पर नीट-यूजी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा पेपर लीक करने के लिए जाने जाने वाले नीतीश कुमार और अमित आनंद के साथ उसके संपर्कों का भी विवरण दिया गया है। यादवेंदु ने दावा किया कि उन्होंने परीक्षा से एक दिन पहले चार मई को लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए अपने भतीजे अनुराग यादव समेत प्रत्येक अभ्यर्थी से 40 लाख रुपये की मांग की थी।

मास्टरमाइंड यादवेंदु ने किया खुलासा

पटना जिला के दानापुर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता यादवेंदु ने कहा कि मैंने नीतीश और अमित से संपर्क किया और उन्हें बताया कि मेरे पास चार परीक्षार्थी आयुष कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार हैं। यादवेंदु ने दावा किया कि नीतीश और अमित ने हर परीक्षार्थी से 32 लाख रुपये लिए और उन्हें पहले से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यादवेंदु ने यह भी दावा किया कि चार मई को सभी चार परीक्षार्थियों को एक गेस्ट हाउस में बुलाया गया जहां नीतीश और अमित आनंद ने लीक हुए पेपर का उपयोग करके तैयारी करने में उनकी मदद की। बाद में परीक्षार्थियों ने कबूल किया कि पांच मई को वास्तविक परीक्षा में भी वही प्रश्न आए थे।

भतीजा अनुराग यादव कोटा में कर रहा था तैयारी

अनुराग यादव राजस्थान के कोटा में नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था। अनुराग यादव ने बयान में कहा कि जब मैं कोटा में था तो मेरे चाचा ने मुझसे बात की और मुझे बताया कि उनके पास प्रश्न पत्र है। मैं पटना आया और मेरे चाचा ने मुझे दो लोगों अमित और नीतीश से मिलवाया जिन्होंने मुझे प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी प्रदान की। उन्होंने मुझे रात भर परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद की। पांच मई के वास्तविक प्रश्न पत्र में भी वही प्रश्न थे। (Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited