NEET-UG के केंद्रवार परिणाम घोषित, कुछ स्थानों पर अच्छे अंक लाने वाले छात्रों की संख्या अधिक; ये संयोग है या कुछ गड़बड़... जानें क्या कहते हैं नीट के नतीजे

NEET-UG Result: NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है।

नीट-यूजी के परिणाम में कुछ स्थानों पर अच्छे अंक लाने वाले छात्रों की संख्या अधिक

मुख्य बातें
  • नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को की गई थी आयोजित
  • अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की अधिक संख्या के बारे में पूछे गए सवालों का अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब
  • पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी

NEET-UG Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है। नीट परिणाम के आंकड़ों का विश्लेषण करने से यह पता चला कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित रूप से लाभान्वित हुए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन कुछ केंद्रों में कई छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। एनटीए अधिकारियों ने कुछ केंद्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की अधिक संख्या के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

32 लाख अभ्यार्थी पेपर में हुए थे शामिल

नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 32 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए थे। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है। उच्चतम न्यायालय पेपर लीक सहित परीक्षा कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। नीट यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के लिए जांच के दायरे में आए केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से काफी खराब था। इन केंद्रों में झारखंड के हजारीबाग का ओएसिस स्कूल, हरियाणा के झज्जर का हरदयाल पब्लिक स्कूल, गुजरात के गोधरा का जय जलाराम इंटरनेशनल स्कूल शामिल है।

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, कुछ केंद्रों में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। उदाहरण के लिए, गुजरात के राजकोट में स्थित आर.के. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के एक केंद्र पर 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से 12 अभ्यर्थियों को 720 में से 700 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। राजस्थान के सीकर स्थित मंगल चंद डिडवानिया विद्या मंदिर केंद्र में चार छात्रों को 700 से अधिक अंक, 45 छात्रों को 650 से अधिक अंक तथा 115 अभ्यार्थियों को 600 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। सीकर स्थित एक अन्य केंद्र अरावली पब्लिक स्कूल में 90 अभ्यार्थियों ने नीट-यूजी की परीक्षा में 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। सीकर के एक अन्य केंद्र में भी 83 छात्रों ने 600 से अधिक लेकिन 700 से कम अंक प्राप्त किए हैं। सीकर में 27000 से अधिक छात्रों ने नीट-यूजी की परीक्षा दी थी, जिसमें से 4200 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 2000 से अधिक ने 450 से अधिक अंक हासिल किए।

End Of Feed