NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का किंगपिंग गिरफ्तार, CBI ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को भी उठाया

NEET Paper Leak Case: सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए छात्रों के नाम कुमार मंगलम बिश्नोई, दीपेंद्र कुमार और शशि कुमार पासवान हैं। ये तीनों पेपर सॉल्व करने के लिए 5 मई की सुबह हजारीबाग में मौजूद थे।

नीट यूजी पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने पेपर लीक से जुड़े मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। दोनों छात्र सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए हैं। सीबीआई का कहना है कि 5 मई की सुबह ये तीनों लोग हजारीबाग परीक्षा केंद्र पर पेपर सॉल्व करने के लिए मौजूद थे।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए छात्रों के नाम कुमार मंगलम बिश्नोई, दीपेंद्र कुमार और शशि कुमार पासवान हैं। कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार भरतपुर में पढ़ते थे, लेकिन 5 तारीख को ये दोनों हज़ारीबाग़ में मौजूद थे और पेपर सॉल्व कर रहे थे। जबकि शशि कुमार पासवान सॉल्वर गैंग का किंगपिंग बताया जा रहा है।

गोधरा तक पहुंची सीबीआई

नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले की जांच कर रही सीबीआई शनिवार को गोधरा पहुंची है। आरोप है कि गोधरा के 27 उम्मीदवारों से आरोपियों नीट यूजी परीक्षा पास कराने के एवज में 10 लाख रुपए लिए थे। अब तक गोधरा से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने पश्न पत्र हल करने में छात्रों की मदद की थी। इसके बाद पुलिस ने इन पर शिकंजा कसते हुए इन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक ने शुक्रवार, 19 जुलाई को जमानत के लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन पंचमहल जिला अदालत के सत्र न्यायाधीश ने यह याचिका खारिज कर दी।
End Of Feed