NEET-UG Paper Leak: 21 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कौन है ये आरोपी, जानें CBI जांच का अपडेट

NEET UG Paper Leak Update: तीसरी चार्जशीट 5500 से ज्यादा पेज की है इसमे सीबीआई ने 298 विटनेस के बयान, 290 डॉक्युमेंट्स, 45 मैटीरियल ऑब्जेक्ट्स शामिल किए हैं।

तीसरी चार्जशीट 5500 से ज्यादा पेज की है

NEET UG Paper Leak Update: सीबीआई ने पटना कोर्ट में नीट मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जानिए कौन है ये आरोपी और नीट पेपर लीक मामले में क्या है अब तक सीबीआई की जांच,सीबीआई ने नीट पेपर चोरी मामले में तीसरी चार्जशीट दाखिल की है।
ये चार्जशीट 120 बी, 108, 201, 380, 409, 411, 420 आईपीसी, सेक्शन 13(2), 13(1)(a) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत पटना सीबीआई कोर्ट में दाखिल की गई है।
इस चार्जशीट में सीबीआई ने 21 लोगो को आरोपी बनाया है जिनके नाम हैं-
1 - राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह
End Of Feed