न युद्ध,न मंदी, जानिए कैसे केजरीवाल के पंजाब ने दी है पीएम मोदी को सबसे बड़ी टेंशन!

पंजाब पुलिस ने पहले ही ये कह दिया था कि अमृतपाल और उसके समर्थकों की तरफ से जो एविडेंस दिए गए हैं, उससे स्पष्ट होता है कि लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह घटनास्थल पर था ही नहीं। इसलिए कल पंजाब पुलिस लवप्रीत सिंह को छोड़ देगी।

Amritpal Singh : आज आपको बता रहे हैं कि कैसे न युद्ध,न मंदी..केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दे दी है PM मोदी को सबसे बड़ी टेंशन। पंजाब (Punjab) में पाकिस्तानी साज़िश, भारत के टुकड़े करने का प्लान है क्या और खालिस्तान (Khalistan) समर्थक..लहराती तलवार,बंदूक..देश के सबसे बड़े खतरे का चैप्टर अब आपके सामने है। पंजाब से वो तस्वीरें आई हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भी टेंशन यकीनन बढ़ा दी होगी। पंजाब से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक पुलिस स्टेशन में हजारों की भीड़ हाथ में तलवार-बंदूक लहराती हुई घुस जाती है और पुलिस बेबस और लाचार सी खड़ी नजर आती है। आपने इससे पहले ऐसा कुछ शायद किसी फिल्म में देखा होगा कि लोग तलवार वगैरह लेकर आए औऱ पुलिस स्टेशन से किसी को छुड़ा कर ले गए।

क्या है मामला

घटना पंजाब के अमृतसर की है। पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अजनाला थाने में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत सिंह ऊर्फ तूफान सिंह को अरेस्ट किया था उसे छुड़ाने ये भीड़ पहुंच गई पुलिस कुछ ना कर पाई। बताया जा रहा है कि डीसीपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए सो अलग और 24 घंटे के अंदर ही आज पंजाब पुलिस ने किडनैपिंग के केस में गिरफ्तार अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत सिंह को रिहा भी कर दिया, जबकि लवप्रीत सिंह के खिलाफ केडनैपिंग, मारपीट, आपराधिक धमकी, दंगे और गैरकानूनी तरीके से जमा होने जैसी गंभीर धाराएं लगी थी। लेकिन आरोप लग रहा है कि पंजाब पुलिस ने भीड़ का ये रौद्र रुप देखकर मानो सरेंडर ही कर दिया। यही वजह है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार और वहां की पुलिस दोनों सवालों के घेरे में है।

क्यों है पीएम के लिए टेंशन

लेकिन क्यों पंजाब में जो हुआ वो पीएम मोदी और देश के लिए बड़ी चिंता की बात है और कैसे ये टेंशन पीएम मोदी को केजरीवाल ने दी है। इसे समझने से पहले आज जब लवप्रीत को अमृतसर जेल से जब रिहा किया गया तो क्या हुआ आपको वो जानना चाहिए। जेल के बाहर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने उसका स्वागत किया, लवप्रीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह सिख कौम के जरनैल है। अमृतपाल सिंह के समर्थक की रिहाई के पीछे कल की इन तस्वीरों को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। गुरुवार को तो पंजाब पुलिस ने मानो सरेंडर ही कर दिया था जो भीड़ दिख रही है इसकी अगुवाई अमृतपाल सिंह कर रहा था। पंजाब पुलिस ने इस भीड़ को रोकने के लिए कई लेयर की बैरेकिंडग की थी,लेकिन पंजाब पुलिस इस भीड़ को नहीं रोक पाई, इनके पास लाठी-डंडे, तलवारें थी, कुछ के पास हथियार भी थे।
End Of Feed