नेपाल के मेयर की बेटी गोवा में हुई लापता, पिता ने मांगी मदद; पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Goa News: गोवा में नेपाल एक के मेयर की बेटी लापता हो गई है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लापता का नाम आरती महल है, जो ओशो आश्रम में रह रही थी। आरती नेपाल के धनघड़ी के मेयर की बेटी है। आरती को आखिरी बार गोवा के अश्वेम इलाके में देखा गया था। फिलहाल पुलिस ने मामली की जांच शुरू कर दी है।
नेपाल के मेयर की बेटी गोवा में लापता।
Nepal Mayor Daughter Missing In Goa: नेपाल की मेयर की बेटी गोवा में लापता हो गई हैं। उनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मेयर की बेटी का नाम आरती महल है और वह ओशो आश्रम में रह रही थीं। आरती महल, नेपाल के धनघड़ी के मेयर की बेटी हैं। आरती को आखिरी बार गोवा के अश्वेम इलाके में देखा गया था। आरती 25 मार्च यानी होली के दिन से लापता हैं। पुलिस ने फिलहाल लापता होने की शिकायत लेकर खोजबीन शुरू कर दी है।
होली की रात आखिरी बार नजर आई थीं आरती
गोवा पुलिस सूत्रों ने ये बताया है कि सोमवार रात करीब 9.30 बजे आरती को आखिरी बार अश्वेम ब्रिज के आसपास देखा गया था। पिछले कुछ महीनों से वो ओशो मेडिटेशन सेंटर से जुड़ी हैं। उनके पिता का नाम गोपाल हमाल है, जो नेपाल के धनगढ़ी उप-महानगरीय शहर के मेयर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बड़ी बेटी को खोजने में मदद की गुहार लगाई है।
पिता ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
आरती के पिता ने X पर लिखा, 'मैं ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि आप मेरी बेटी की तलाश में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए 9794096014 / 8273538132 / 9389607953 पर संपर्क करें। मेरी बड़ी बेटी, आरती, एक ओशो ध्यानी है जो कुछ महीनों से गोवा में रह रही है। हालांकि, मुझे उसके दोस्त से एक संदेश मिला है, जिसमें कहा गया है कि कल से उसका आरती से संपर्क टूट गया है। मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि जो लोग गोवा में रहते हैं वे मेरी बेटी आरती की तलाश में मदद करें। मेरी छोटी बेटी आरज़ू और दामाद हमारी बड़ी बेटी आरती की तलाश के लिए आज रात गोवा जा रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited