Nepal Plane Crash: पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार, हादसे में गाजीपुर के 4 लोगों की हुई मौत

Nepal Plane Crash: गत रविवार को नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हो गई। इन चार युवकों के परिजन शव लेने के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए रवाना हो गए। शव मंगलवार को पोखरा से काठमांडू पहुंचे।

गत रविवार को पोखरा में हुआ विमान हादसा।

Nepal Plane Crash: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। सीएम योगी ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही सीएम ने पार्थिव शरीर को सरकारी खर्चे पर उनके गृह स्थान पहुंचाने का निर्देश दिया है। CM योगी ने कुशीनगर में बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की दुःखद मृत्यु का भी संज्ञान लिया। मृत किसान के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

हादसे में गाजीपुर के 4 युवकों की गई है जानबता दें कि गत रविवार को नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हो गई। इन चार युवकों के परिजन शव लेने के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए रवाना हो गए। शव मंगलवार को पोखरा से काठमांडू पहुंचे। इसके बाद उनकी पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। पहचान संभव नहीं हुई, तो डीएनए नमूना लिया जाएगा और परिवार के सदस्यों के साथ मिलान किया जाएगा।

संबंधित खबरें

औपचारिकता के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शवगाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल विमान दुर्घटना में चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी। उनके परिवारों में से एक सदस्य और ग्राम प्रधान को प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग से नेपाल भेजा गया है। उन्होंने कहा, 'शवों को उचित पहचान और प्रक्रिया का पालन करने और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शवों को सड़क मार्ग से जिले में लाया जाएगा। इसमें दो-तीन दिन लग सकते हैं।' जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा पर परमिट के लिए पीड़ित परिवारों के साथ जिला प्रशासन के दो अधिकारियों को भी भेजा गया है और दूतावास के अधिकारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed