कम्युनिस्टों को भगवान से हुआ प्यार? महाकाल नगरी उज्जैन जाएंगे नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल, 4 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं प्रचंड
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Ujjain visit नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) उर्फ 'प्रचंड' पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून तक भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान ने महाकाल नगरी उज्जैन भी जाएंगे।
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Ujjain visit: भारत दौरे पर उज्जैन भी जाएंगे नेपाल पीएम प्रचंड
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Ujjain visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) उर्फ 'प्रचंड' अगले सप्ताह अपनी 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर का दौरा करेंगे। हालांकि वहां पीएम प्रचंड महाकाल का दर्शन करेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। ऐसा माना जाता है कि जो भी उज्जैन जाता है महाकाल का दर्शन अवश्य करता है। इस आधार पर कहा जा रहा है कि पीएम प्रचंड महाकाल का दर्शन करेंगे। चूंकि कम्युनिस्ट धर्म और भगवान में यकीन नहीं करता। इसलिए हो सकता है नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन जाने के बाद भी मंदिर न जाएं। प्रचंड ने पिछले साल दिसंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री पदभार ग्रहण किया था। अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून तक अपनी भारत यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।
महाकाल की नगरी उज्जैन भी जाएंगे नेपाल पीएम प्रचंड
विदेश मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबकि आधिकारिक व्यस्तताओं के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तहत महाकाल की नगरी उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की यात्रा के दौरान उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।
भारत ने नामचीन लोगों से भी मिलेंगे प्रचंड
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीएम दहल भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विविध क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत भी करेंगे। अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्ति भी नेपाल के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत प्रचंड की भारत यात्रा
नेपाल पीएम प्रचंड की यह यात्रा 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी को आगे बढ़ाने में भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत
सहयोग के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं। यह यात्रा दोनों पक्षों द्वारा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को गति देने के महत्व को प्रदर्शित करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited