मोस्ट वांटेड आतंकी भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, भाग गया था लाहौर

आतंकी रोडे ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ का सरगना था। 1985 में एयर इंडिया जेट पर बमबारी का आरोप खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह रोडे पर ही था।

Lakhbir Rode

आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत

Lakhbir Singh Rode Died: भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन के पीछे 72 वर्षीय रोडे का दिमाग था। वह भिंडरावाले की मौत के बाद पाकिस्तान भाग गया था और लाहौर में बस गया था।

सोमवार को हुई मौत

अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि उसकी मौत सोमवार को हुई। आतंकी रोडे ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ का सरगना था। 1985 में एयर इंडिया जेट पर बमबारी का आरोप खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह रोडे पर ही था। उस पर जेट पर बमबारी करने की साजिश रचने का आरोप था।

मोहाली में NIA ने की थी कार्रवाई

हाल ही में मोहाली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी रोडे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। विशेष अदालत ने पंजाब के मोगा जिले में आतंकवादी लखबीर की जमीन जब्त करने का आदेश दिया था जिसके बाद एनआईए ने कार्रवाई की थी। यह जमीन मोगा जिले की बाघापुराना तहसील के स्मालसर के पास कोठे गुरुपुरा गांव में है।

72 साल का लखबीर सिंह रोडे खुद को प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख बताता था। लखबीर सिंह यूएपीए के तहत एक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध था। भारत से भागने के बाद से वह पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited