मोस्ट वांटेड आतंकी भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, भाग गया था लाहौर
आतंकी रोडे ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ का सरगना था। 1985 में एयर इंडिया जेट पर बमबारी का आरोप खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह रोडे पर ही था।
आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत
Lakhbir Singh Rode Died: भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी और जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि खालिस्तानी अलगाववादी आंदोलन के पीछे 72 वर्षीय रोडे का दिमाग था। वह भिंडरावाले की मौत के बाद पाकिस्तान भाग गया था और लाहौर में बस गया था।
सोमवार को हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि उसकी मौत सोमवार को हुई। आतंकी रोडे ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ का सरगना था। 1985 में एयर इंडिया जेट पर बमबारी का आरोप खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह रोडे पर ही था। उस पर जेट पर बमबारी करने की साजिश रचने का आरोप था।
मोहाली में NIA ने की थी कार्रवाई
हाल ही में मोहाली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी रोडे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। विशेष अदालत ने पंजाब के मोगा जिले में आतंकवादी लखबीर की जमीन जब्त करने का आदेश दिया था जिसके बाद एनआईए ने कार्रवाई की थी। यह जमीन मोगा जिले की बाघापुराना तहसील के स्मालसर के पास कोठे गुरुपुरा गांव में है।
72 साल का लखबीर सिंह रोडे खुद को प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख बताता था। लखबीर सिंह यूएपीए के तहत एक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध था। भारत से भागने के बाद से वह पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited