UGC-NET परीक्षा: CBI की छापेमारी, कुशीनगर में एक शख्स को हिरासत में लिया, खुलेंगे कई राज
NET-UGC परीक्षा धांधली की जाच कर रही CBI ने कार्यवाही शुरू कर दी है और आज कुशीनगर पहुंची जहां एक शख्स को हिरासत में लिया।
CBI की छापेमारी
UGC-NET Exam: UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम आज कुशीनगर पहुंची। सीबीआई ने एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने टेलीग्राम पर UGC-NET पेपर का कुछ अंश पोस्ट किया था। इस शख्स ने भी UGC-NET की प्रवेश परीक्षा दी थी।
NEET-UG Paper Leak:नीट पेपर लीक मामले ने फिर आया नालंदा का नाम, हुए कई नए खुलासे
कोटा में कर चुका है तैयारी
बताया जा रहा है कि कुछ दिन कोटा और अभी लखनऊ में रहकर ये छात्र तैयारी कर रहा था। वह एक माह से कुशीनगर के सिधुआ स्थान में रह रहा था। इस छात्र से पड़रौना कोतवाली में पूछताछ चल रही रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पेपर लीक की आशंका के चलते कुछ दिन पहले ही UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी थी और इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी।
सरकार ने कहा, होगी सख्त कार्रवाई
19 जून को परीक्षा रद्द करते हुए मंत्रालय ने कहा था, यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है। सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष का सरकार पर हमला
वहीं, यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द किये जाने के तुरंत बाद, बुधवार को कांग्रेस ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को पेपर लीक सरकार करार दिया और पूछा कि क्या शिक्षा मंत्री अब जिम्मेदारी लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) में कथित अनियमितताओं को लेकर भी सरकार पर हमला किया और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited