नेतन्याहू की गोली मारकर हत्या कर दी जाए- गाजा संघर्ष के बीच कांग्रेस सांसद की मांग, नाजियों से की तुलना

इजराइल के गाजा पर हमले के बीच केरल के कासरगोड में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक रैली में बोलते हुए, कांग्रेस नेता ने ये अपील की। रैली का आयोजन कासरगोड यूनाइटेड मुस्लिम जमात ने शुक्रवार को किया था।

बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ कांग्रेस नेता की विवादित टिप्पणी

इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर लोग दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं। एक उनके साथ, दूसरा उनके विरोध में। भारत में भी ऐसी ही हालात है। हमास के इजराइल के हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया और गाजा में इजराइली सेना घुस गई। इजराइल पर आम लोगों की हत्या का आरोप भी लग रहा है। इसी क्रम में फिलिस्तीन के समर्थन में जब केरल में एक कार्यक्रम हुआ तो वहां कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने नेतन्याहू को गोली मारने की मांग कर दी।

क्या बोले कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन

कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा- "आप पूछ सकते हैं कि जिनेवा कन्वेंशन के तहत सभी समझौतों को तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, युद्ध अपराधों के दोषियों (नाज़ियों) को न्याय के कटघरे में लाने के लिए नूर्नबर्ग परीक्षण नामक कुछ था। गोली मारने के लिए नूर्नबर्ग मॉडल युद्ध अपराधों के आरोपियों को बिना मुकदमे के मार दिया गया। अब समय आ गया है कि नूर्नबर्ग मॉडल यहां (इजरायली पीएम के खिलाफ) लागू किया जाए। आज, बेंजामिन नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी के रूप में दुनिया के सामने खड़े हैं। अब समय आ गया है कि फिलिस्तीनियों पर उनकी सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के कारण बिना किसी मुकदमे के नेतन्याहू की गोली मारकर हत्या कर दी जाए।"

End Of Feed