'IC 814' पर विवाद, नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड हुए तलब, आतंकियों के हिंदू नाम पर लोगों में नाराजगी

'IC 814' Controversy : साल 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज 'IC 814' विवादों में आ गई है। वेब सीरीज में इस प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम पर विरोध की आवाजें उठी हैं। सूत्रों का कहना है कि लोगों की नाराजगी और विवाद बढ़ता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्ल्क्सि के कंटेंट हेड को तलब किया है।

काठमांडू से दिल्ली आने वाला एयर इंडिया का प्लेन हुआ था हाइजैक।

मुख्य बातें
  • 24 दिंसबर 1999 को एयर इंडिया का विमान आईसी 814 को हाईजैक किया गया
  • इस विमान ने काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, प्लेन में 5 आतंकी भी थे
  • कंधार उतरने से पहले इस विमान को अमृतसर, लाहौर और दुबई में उतारा गया

'IC 814' Controversy : साल 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज 'IC 814' विवादों में आ गई है। वेब सीरीज में इस प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम पर विरोध की आवाजें उठ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि लोगों की नाराजगी और विवाद बढ़ता देख सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्ल्क्सि के कंटेंट हेड को तलब किया है।

मंगलवार को पेश होने के लिए कहा-सूत्र

सूत्रों का कहना है कि नेटफ्ल्क्सि के कंटेंट हेड को मंगलवार को मंत्रालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, वेब सीरीज में प्लेन को हाईजैक करने वाले दो आतंकियों के नाम कथित रूप से बदलकर हिंदू रखा गया है। सोशल मीडिया में इसके खिलाफ लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। लोग आतंकियों के हिंदू नाम रखे जाने पर गुस्सा हैं। एयर इंडिया के विमान आईसी 814 को 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद आतंकियों ने अगवा कर लिया।

End Of Feed