Delhi New CM Live Updates: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ ऐलान, आतिशी को मिली कमान
Delhi New Chief Minister Live Updates In Hindi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज इस्तीफा (Arvind Kejriwal Resignation) देने से पहले आज आम आदमी पार्टी विधायक दल (AAP Meeting Today) की आज बैठक हुई जिसमें नए सीएम के तौर पर आतिशी (Delhi New CM Atishi) के नाम पर मुहर लग गई।
AAP का मंथन
- अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान
- आप विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी के नाम पर लगी मुहर
- केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी
AAP Meeting Today, Delhi New Chief Minister Updates: आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। आप मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री (Delhi New CM Atishi) होंगी। आप विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान हुआ। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने मुहर लगाई।
बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Arvind Kejriwal Resignation) देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे देंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि विधायक दल की बैठक (AAP Meeting Today) के बाद आज दोपहर 12 बजे नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
-26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा दिल्ली विधानसभा का सत्र
आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज इस्तीफा देने की संभावना के मद्देनजर उससे पहले आम आदमी पार्टी विधायक दल की आज बैठक हुई जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। इसके बाद नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे केजरीवाल केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है। आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे।
Delhi New CM Atishi Marlena: दिल्ली की नई सीएम आतिशी के बारे में जानिए सबकुछ
केजरीवाल का ऐलान
उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा। आप ने सोमवार को कई बैठकें कीं। केजरीवाल ने पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था-राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों से अपने आधिकारिक आवास पर एक-एक करके बैठकें कीं और अगले मुख्यमंत्री को लेकर उनकी राय मांगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
आतिशी-गोपाल राय सहित कई दावेदार
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में दिल्ली के मंत्रियों आतिशी, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज के नाम चर्चा में हैं। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल भी दावेदार माने जा रहे है। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार भी संभावित दावेदार हैं। आप सूत्रों ने कहा कि इनके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है क्योंकि पार्टी ने 2020 के दिल्ली दंगों के बाद से समुदाय में अपने समर्थन में कमी देखी है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिदृश्य में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन को चुने जाने की भी संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited