Garib Rath Train: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! बदलने जा रहे हैं गरीब रथ ट्रेन के डिब्बे

Garib Rath New Coach: गरीब रथ ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आई है, बताते हैं कि अपनी उम्र पूरी कर चुकी गरीब रथ की बोगियां अब हटाई जाएंगी इन्हें हटाकर थर्ड एसी के इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे।

गरीब रथ की बोगियां अब हटाई जाएंगी

Garib Rath Train New Coach: गरीब रथ के यात्रियों (Garib Rath Train Passengers)के लिए ये खबर खुश करने वाली है, बताते हैं कि अपनी उम्र पूरी कर चुकी गरीब रथ की बोगियां अब हटाई जाएंगी और अब इन बोगियों को हटाकर थर्ड एसी के इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे, इससे गरीब रथ में यात्रा करने वालों को आराम हो जाएगा।

रेलवे ने सभी गरीब रथ की बोगियों को बदलकर इकोनॉमी कोच लगाने का निर्णय लिया ऐसा इसलिए कि गरीब रथ में इस समय आईसीएफ कोच लगे हैं इन डिब्बों की उम्र करीब 20 साल होती है गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत साल 2006 से हुई थी अब इन डिब्बों को बदलने का समय आ गया है।

End Of Feed