Electoral Bonds Update: इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डाटा, BJP को 6986 करोड़ तो TMC को मिला 1397 करोड़, तीसरे नंबर पर कांग्रेस

Electoral Bonds Update: बीजेपी ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बांड भुनाए। सत्तारूढ़ दल को सबसे अधिक राशि 2019-20 में 2,555 करोड़ रुपये मिली। कांग्रेस ने चुनावी बांड के जरिए कुल 1,334.35 करोड़ रुपये भुनाए हैं।

किस पार्टी को कितना मिला चुनावी बॉन्ड

मुख्य बातें
  • बीजेपी को सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड से चंदा मिला है।
  • दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस हैं।
  • बॉन्ड से चंदा लेने के मामले में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।

Electoral Bonds Update: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डाटा सार्वजनिक कर दिया है। नए डाटा के अनुसार बीजेपी को जहां सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड से चंदा मिला है, तो वहीं दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा लेने के मामले में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।

बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना मिला

बीजेपी ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बांड भुनाए। सत्तारूढ़ दल को सबसे अधिक राशि 2019-20 में 2,555 करोड़ रुपये मिली। कांग्रेस ने चुनावी बांड के जरिए कुल 1,334.35 करोड़ रुपये भुनाए हैं। बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी जैसे क्षेत्रीय दलों ने क्रमशः 944.5 करोड़ रुपये, 442.8 करोड़ रुपये और 181.35 करोड़ रुपये के चुनावी बांड मिले हैं।

End Of Feed