JNU में फिर लिखे मिले विवादित नारे: PM मोदी और फ्री कश्मीर पर टिप्पणी, गर्माई ABVP बोली- कुंठित वामपंथियों की ओर से...

एबीपीवी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ कुंठित वामपंथी लोगों की ओर से यह कोशिश हो रही है। ऐसे में कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

JNU Campus

जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) कैंपस दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) फिर से सुर्खियों में है। रविवार (एक अक्टूबर, 2023) सुबह कैंपस में कुछ जगहों पर आपत्तिजनक नारे लिखे मिले। जैसे ही इन स्लोगन्स पर स्टूडेंट्स की नजर पड़ी वे हैरान रह गए। ऐसा इसलिए क्योंकि नारों में इस तरह की बातें लिखी गईं कि हम आपको यहां बता या दिखा नहीं सकते हैं। वैसे, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये विवादित नारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्री-कश्मीर से जुड़े थे।

US-इंडिया के रिश्ते चंद्रयान जैसे, चांद पर और उससे भी परे पहुंचेंगे...बोले डॉ.जयशंकर

हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इन्हें कब और किसने लिखा है, मगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीपीवी) ने इस संदर्भ में विवि प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। एबीवीपी सेक्रेट्री विकास पटेल ने इस बाबत एक हिंदी न्यूज चैनल से कहा कि जो किया गया है, वह ठीक नहीं है। ऐसे में इस मसले पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

एबीपीवी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ कुंठित वामपंथी लोगों की ओर से यह कोशिश हो रही है। ऐसे में कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। इस बीच, कुछ प्रोफेसर्स ने भी कहा है कि इस तरह से विवादित नारे लिखना ठीक नहीं है। हालांकि, कैंपस में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited